BPSC TRE-2: द्वितीय चरण विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा

BPSC TRE 2 seat

उत्क्रमित एवं राजकीयकृत विद्यालय

BPSC TRE-2: द्वितीय चरण विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिला वाइज रिक्ति ऑफिशियल नोटिस पेज में सबसे नीचे है।

  • मध्य विद्यालय वर्ग 6 से 8 तक के विद्यालय अध्यापक का कुल पद 16140 
  • माध्यमिक विद्यालय वर्ग 9 से 10 तक के लिए विद्यालय अध्यापकों का कुल पद 18877
  • माध्यमिक विद्यालय वर्ग 9 से 10 तक के विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल पद 270 एवं 
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय वर्ग 11 से 12 तक के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल पद 18578 पद 

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत विद्यालय

  • प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित वर्ग 6 से 8 तक के लिए कुल पद 234 
  • माध्यमिक शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित टीजीटी वर्ग 9 से 10 तक के लिए कुल पद 248 
  • उच्च माध्यमिक शिक्षक स्नातकोत्तर प्रशिक्षित वर्ग 11 से 12 तक के लिए कुल पद 403 एवं प्रधानाध्यापक के लिए कुल पद 31

परीक्षा कुल 150 अंकों का एक पाली में ही आयोजित किया जाएगा जिसमें -

  1. भाषा (अहर्ता) भाग-1 30 अंक का होगा। (क्वालिफाइंग)
  2. सामान्य अध्ययन भाग-2 40 अंक का होगा।
  3. विषय भाग-3 80 अंक का होगा।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित संभावित तिथि 

  • निबंधन एवं भुगतान प्रारंभ करने की तिथि 5 नवंबर 2023 से 14 नवंबर 2010 तक 
  • विलंब शुल्क के साथ निबंध एवं भुगतान की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 10 नवंबर 2023 
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 (अविस्तरणीय)

परीक्षा दो दिन के जगह एक दिन होगा

शिक्षा विभाग बिहार सरकार बीपीएससी द्वारा द्वितीय चरण विद्यालय अध्यापक एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत विद्यालय के लिए विद्यालय अध्यापक के लिए संभावित तिथि प्रस्तावित किया गया है। विद्यालय अध्यापक के द्वितीय चरण में मध्य विद्यालय वर्ग 6 से 8 के अध्यापकों , माध्यमिक वर्ग 9 से 10, उच्य माध्यमिक वर्ग 11 से 12 एवं प्रधानाध्यापक के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

द्वितीय चरण परीक्षा एक दिन और एक पाली में ही आयोजित होने से अभ्यर्थियों को रहने का परेशानी नहीं उठाना होगा। साथ ही भाषा विषय अहर्ता भी 100 अंक के जगह 30 अंक का ही होगा।

सबसे खास यह होगा की परीक्षा परिणाम में यदि दो या अधिक अभ्यर्थी समान अंक प्राप्त करते हैं तो जिनके अहर्ता अंक अधिक होंगे उन्हें प्राथमिकता मिलेगा, उसके बाद, जन्म तिथि, उसके बाद नाम के अल्फाबेट को वरीयता देने का प्रावधान की संभावना है।
BPSC Online Application Portal ONLINE REGISTRATION

BPSC official website https://www.bpsc.bih.nic.in/

परीक्षा का पैटर्न कुछ ऐसा होगा

💌💌🗞️ EXAM PATTERN 🗞️💌💌

✅परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दो की बजाय एक ही परीक्षा ली जाएगी.
✅ कुल 150 प्रश्नों का एक ही पेपर होगा. 30 प्रश्न भाषा के होंगे, जिसे पास करना जरूरी होगा.
✅ 40 सामान्य ज्ञान के और 80 प्रश्न विषय से संबंधित पूछे जाएंगे. 
✅ सामान्य ज्ञान और विषय यानी 120 प्रश्न को लेकर मेधा सूची बनाई जाएगी.
✅ टाई ब्रेकर की स्थिति में विषय में जायद अंक वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.
✅ सामान्य ज्ञान और विषय में भी टाई ब्रेक की स्थिति में भाषा में अधिक अंक के  आधार पे बनेगा.

♦️BPSC TRE 2.0 official Notification ♦️

  • Important Notice,
  • Instructions for Applying Online and
  • Advertisement 
  • for the post of School Teacher –
    • Class 6 to 8, 
    • Class 9 to 10, Class 11 to 12 and 
    • Special School Teacher for Class 9 to 10 under Education Department and 
  • (ii) for Class 6 to 8, Class 9 to 10 and Class 11 to 12 and Headmaster under BC & EBC Welfare Department, Govt. of Bihar. (Advt. No. 27/2023) 



District-wise Seat Vacancies (for Education Department)

:: Class 6 to 8
:: Class 9 to 10
:: Class 9 to 10 (Special School Teacher)
:: Class 11 to 12

1 Comments

Thanks for your best idea after moderation comment published here.

  1. Anonymous16:21

    1 to 5 ka vacancy bhir deni chahiye

    ReplyDelete
Previous Post Next Post