BPSC TRE-2: दूसरे चरण शिक्षक भर्ती आवेदन प्रक्रिया

BPSC TRE-2

BPSC TRE-2 दूसरे चरण आवेदन के लिए तिथि की घोषणा कर चुकी है। इस आवेदन के लिए महत्वपूर्ण- 

कुल 70 हजार पदों के लिए
  • ऑनलाइन आवेदन 03 नवंबर से 14 नवंबर 2023.

  • परीक्षा की तिथि 07 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023.

कुल रिक्ति वर्ग 6 से 8, वर्ग 9 से 10 एवं वर्ग 11 से 12

बीपीएससी बिहार विद्यालय अध्यापक के प्रथम चरण रिक्ति को छोड़कर प्रत्येक जिला में सभी विषयों वर्ग 6 से 8, वर्ग 9 से 10 एवं वर्ग 11 से 12 के लिए रिक्त पदों का विवरणी PDF पेज में नीचे दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: बीपीएससी मेरिट में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को क्या है डर?

ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स:

  • आवेदन के दौरान अभ्यर्थी को अपना आधार कार्ड अपलोड करना होगा।
  • आवेदन में आवासीय प्रमाण पत्र अपलोड करना सभी के लिए अनिवार्य है। अगर आप बिहार राज्य के निवासी नहीं है तो आपको आवासीय प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन आवासीय अप्लाई लिंक
  • BC/EBC अभ्यर्थी को NCL प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। 
  • दिव्यांगता का दावा करने वाले अभ्यर्थी को दिव्यांगता प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
  • CTET/STET अभ्यर्थी को अपना सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। अपीयरिंग अभ्यर्थी के संबंध में 3 नवंबर तक सारी जानकारी स्पष्ट हो जाएगी। 
  • नियोजित शिक्षक को जॉइनिंग लेटर/NOC अपलोड करना होगा।
  • 10 वीं/12वी का मूल प्रमाण पत्र एवं बीएड/डीएलएड और स्नातक का मार्कशीट (अगर मूल प्रमाण पत्र नहीं है तो) अपलोड करना होगा। अगर B.Ed/D.El.Ed एवं स्नातक का मूल प्रमाण पत्र है तो मूल प्रमाण पत्र ही अपलोड करें, प्रोविजनल अपलोड नहीं करें। अगर मूल प्रमाण पत्र नहीं है तभी मार्कशीट अपलोड करना है। अपीयरिंग के संबंध में तीन नवंबर तक सारी जानकारी स्पष्ट हो जाएगी।
  • आपका फोटो Web Cam के द्वारा अपलोड होगा, अतः आवेदन के दौरान आपको स्वयं उपस्थित रहना होगा। 
  • अपना सिग्नेचर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में अपलोड करना होगा।
  • बिहार के बाहर राज्य अभ्यर्थी को किसी भी कैटेगरी के लिए CTET में 90 अंक रहना अनिवार्य है।
  • बिहार राज्य के GENERAL एवं EWS अभ्यर्थी सीटेट में कम से कम 90 अंक, General Female को 82 अंक, SC/ST/PH पुरुष एवं महिला को कम से कम 75 अंक लाना अनिवार्य है, तभी आप इसमें आवेदन के योग्य होंगे।
बीपीएससी ट्री रिक्त
TRE -2 रिक्ति 

BPSC TRE-2

BPSC TRE-2

बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक परीक्षा-2

BPSC TRE-1
विज्ञापन, रिक्त, शैक्षणिक योग्यता, ऑनलाइन आवेदन

🔔पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग आवासीय विद्यालय शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, प्रधानाध्यापक नियमावली 2023

BPSC TRE -2 के सूचना और परीक्षा तैयारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

Thanks for your best idea after moderation comment published here.

Previous Post Next Post