Bihar STET 2023 Notification
Online apply Link 🔗 आवेदन वेबसाइट एक्टिव है।
ऑफिशियल विज्ञापन की मुख्य बातें।
STET - 2023 हेतु अधिसूचना जारी।
अपियरिंग नहीं भर पाएंगे STET 2023 फॉर्म।
विज्ञापन के पॉइंट्स 15 के अनुसार PG/बीएड के अंक पत्र व प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे।
👉ऑनलाइन आवेदन - 09 AUG से 23 AUG तक होगी!
👉परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड में होंगी,तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
👉 पेपर 01 माध्यमिक (9-10)
👉पेपर 02 उच्चत्तर माध्यमिक (11-12) के लिए।
👉 सभी विषयों के लिए होगी परीक्षा
👉150 अंकों की होगी परीक्षा।
👉 50 अंक शिक्षण व अन्य दक्षता,100 अंक आपके अपने निर्दिष्ट विषय से।
👉नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
👉आवेदन शुल्क एक पेपर 900 दोनो पेपर 1440 ₹
👉 इस बार भारत के नागरिक से आवेदन मांगे गए हैं, अर्थात लग रहा डोमिसाइल हट रहा है।
👉उतीर्ण अंक gen 50 % ,OBC 45.5 % , EBC - 42.5 %, महिला/SC/ST/दिव्यांग - 40 %
👉 परीक्षा कई फेज/तिथि में होंगे अतएव नॉर्मलाइजेशन के आधार पर रिजल्ट होगा।
👉 150 अंकों की कुल परीक्षा के लिए समय 02:30 hr रहेंगे।
test.niyojit.in पर सभी मुख्य विषय पेपर 01 - 02 सहित की कक्षाएं व टेस्ट सीरीज आपको मिलेगी।
👉 विशेष जानकारी व फॉर्म भरने में किसी कठिनाई हेतु हमारे नम्बर पर मैसेज करें।
👉 STET 2023 जो भी अभ्यर्थी पास करेंगे उन सभी को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
👉 प्रमाणपत्र की वैलिडिटी लाइफटाइम रहेगी।
Thank you for your information
ReplyDelete