Bihar STET 2023 online apply Link and official notification

Bihar STET 2023

Bihar STET 2023 Notification

Bihar STET Online Form 2023 Notification- बिहार बोर्ड द्वारा बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है जिसके अनुसार Bihar STET 2023 आवेदन प्रक्रिया 09 फरवरी से लेकर 31 August 2023 तक आयोजित की जाएगी। योग एवं इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

Online apply Link 🔗  आवेदन वेबसाइट एक्टिव है।

ऑफिशियल विज्ञापन की मुख्य बातें।

STET - 2023 हेतु अधिसूचना जारी।

अपियरिंग नहीं भर पाएंगे STET 2023 फॉर्म।

विज्ञापन के पॉइंट्स 15 के अनुसार PG/बीएड के अंक पत्र व प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे।

test.niyojit.in

👉ऑनलाइन आवेदन - 09 AUG  से 23 AUG तक होगी!

👉परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड में होंगी,तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

👉 पेपर 01 माध्यमिक (9-10) 

👉पेपर 02 उच्चत्तर माध्यमिक (11-12) के लिए।

👉 सभी विषयों के लिए होगी परीक्षा

👉150 अंकों की होगी परीक्षा।

👉 50 अंक शिक्षण व अन्य दक्षता,100 अंक आपके अपने निर्दिष्ट विषय से।

👉नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

👉आवेदन शुल्क एक पेपर 900 दोनो पेपर 1440 ₹

👉 इस बार भारत के नागरिक से आवेदन मांगे गए हैं, अर्थात लग रहा डोमिसाइल हट रहा है।

👉उतीर्ण अंक gen 50 % ,OBC 45.5 % , EBC - 42.5 %, महिला/SC/ST/दिव्यांग - 40 %

👉 परीक्षा कई फेज/तिथि में होंगे अतएव नॉर्मलाइजेशन के आधार पर रिजल्ट होगा।

👉 150 अंकों की कुल परीक्षा के लिए समय 02:30 hr रहेंगे।

test.niyojit.in पर सभी मुख्य विषय पेपर 01 - 02 सहित की कक्षाएं व टेस्ट सीरीज आपको मिलेगी।

👉  विशेष जानकारी व फॉर्म भरने में किसी कठिनाई हेतु हमारे  नम्बर पर मैसेज करें।

👉 STET 2023 जो भी अभ्यर्थी पास करेंगे उन सभी को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

👉 प्रमाणपत्र की वैलिडिटी लाइफटाइम रहेगी।




1 Comments

Thanks for your best idea after moderation comment published here.

  1. Anonymous10:07

    Thank you for your information

    ReplyDelete
Previous Post Next Post