बीपीएससी सिलेबस की मुख्य बातें | EWS को छूट नहीं | निगेटिव मार्किंग | Bihar BPSC Teacher Syllabus Main Points

 BPSC Teacher Syallabus

BPSC द्वारा जारी सिलेबस में EWS कोटि के लिए किसी तरह के छूट का जिक्र नहीं है।  पेपर-1 में 30% अंक लाना अनिवार्य है। निगेटिव मार्किंग का भी जिक्र है। लेकिन निगेटिव मार्किंग कितना होगा ये स्पष्ट नहीं है। परीक्षा के बाद मेधा बनेगा। इसका क्या मतलब?

BPSC शिक्षक के लिए जारी सिलेबस की मुख्य बातें।

  • परीक्षा दो भागों में ली जाएगी, पहले भाग में भाषा language (qualifying) जो 2hr का होगा और 100 नंबर का जिसमें से 30% अंक लाना अनिवार्य होगा, उसके बाद GS भी 150 नं० का होगा।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे, गलत उत्तर का अंक कटेगा।
  • पहले पेपर में 30% लाना अनिवार्य होगा। 
  • मेधा अंक का निर्धारण द्वितीय पेपर के पश्चात होगा जिसमें न्यूनतम 40% GENERAL, 36.5% OBC, 34% EBC, 32% FEMALE/SC/ST/PWD. इसमें EWS का कोई जिक्र नहीं है। 
  • BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में मेधा निर्धारण हेतु GEN के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं SC/ST, महिलाओं तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, अन्यथा वे प्रतियोगिता परीक्षा से बाहर हो जाएंगे।
  • 14 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत नियोजित शिक्षकों के लिए किसी भी तरह के रियायत का जिक्र नहीं है।

$ads={1}

  • BPSC Teacher परीक्षा सिलेबस में विषय ज्ञान से ज्यादा महत्व भाषा और GK & GS पर।  
    • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी
    • परीक्षा में सभी स्तर के अभ्यर्थियों के लिए दो पेपर की परीक्षा देना अनिवार्य है।
    • प्रथम पेपर 100 अंकों की होगी, जिसमें 25 अंक की अंग्रेजी और 75 अंक का हिंदी होगा।
    • प्रथम पेपर की परीक्षा प्राथमिक शिक्षक से लेकर माध्यमिक शिक्षक तक को देनी होगी।
    • प्रथम पेपर में पास होने के लिए 30% अंक लाने अनिवार्य है।
    द्वितीय पेपर
    • प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए 150 अंकों की परीक्षा होगी, जहां सिर्फ समाज अध्ययन से प्रश्न पूछे जाएंगे।
    • माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए 150 अंकों की परीक्षा होगी, जहां 100 अंक के प्रश्न उनके संबंधित विषय से होंगे एवं 50 अंक के प्रश्न समाज अध्ययन से होगा।
    • उच्चतर माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए 150 अंकों की परीक्षा होगी, जहां 100 अंक के प्रश्न उनके संबंधित विषय से होंगे एवं 50 अंक के प्रश्न समाजिक अध्ययन से होगा।

    $ads={2}

    BPSC द्वारा जारी सिलेबस पीडीएफ़: Date 13/05/2023

    Subject Press Note: Regarding the post of Teacher in Primary, Secondary and Higher Secondary Schools.👈 :: Syllabus and Structure of Examination👈

    परीक्षा के तैयारी के लिए स्टडी मेटेरियल एवं प्रैक्टिस सेट:

    वैबसाइट लिंक test.niyojit.in

    Post a Comment

    Thanks for your best idea after moderation comment published here.

    Previous Post Next Post