बीपीएससी चेयरमेन प्रेस कोन्फ्रेंस
- इसी सप्ताह आवेदन की तिथि आ जाएगी।
- परीक्षा अगस्त 2023 में होगी।
- यदि कोई तीनों श्रेणी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्य माध्यमिक के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हे तीनों के लिए अलग-अलग परीक्षा देनी होगी।
- निगेटिव मार्क्स निश्चित होगा और यदि 5 ऑप्शन होगा तो 4 गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटेगा। यदि 4 ऑप्शन होगा तो 3 गलत पर 1 अंक कटेगा।
- परीक्षा के आवेदन सभी पदों के लिए एक आवेदन करेंगे। लेकिन यदि वो आहर्ता रखते हैं तो प्राथमिक, माध्यमिक, उच्य माध्यमिक सभी तरह के पद के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।
- यदि क्वालिफाईंग पेपर-1 भाषा विषय में हिन्दी और अंग्रेजी के 100 अंक में 30 अंक दोनों मिलाकर भी लाएँगे तब भी आहर्ता मान्य होगा। आहर्ता में यदि अंग्रेजी में 0 शून्य अंक आया तो भी पेपर-2 की जांच नहीं होगी।
- पेपर-1 भाषा 100 अंक आहर्ता (Qualifying) के लिए निगेटिव मार्क्स नहीं कटेगा।
- सिलेबस जो आप पढ़ाते हैं और आपके नियुक्ति का जो स्तर है जैसे प्राथमिक के लिए इंटर, माध्यमिक के लिए स्नातक एवं +2 शिक्षको के लिए पीजी स्तर के प्रश्न होंगे।
Tags:
Video