Revised Result STET-2023 and Dled 2023 Updated by BSEB

एसटीईटी एवं डीएलएड 2023 संशोधित रिजल्ट।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की संख्या PR. 382/ 2023 जारी कर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET 2023 एवं डीएलएड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021- 23 की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के लिए सूचना जारी कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी संबंधित को यह जानकारी दिया है कि बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET 2023 का परीक्षाफल दिनांक 3 अक्टूबर 2023 को एवं डीएलएड (फेस टू फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021- 23 परीक्षा 2023 का परीक्षाफल दिनांक 14 नवंबर 2023 को प्रकाशित किया गया था। उक्त दोनों परीक्षाओं के लिए प्रकाशित परीक्षाफल का वेव कॉपी अपलोड किया गया है। यह वेव कॉपी बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा शिक्षक नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए मान्य है।

STET-2023 के रिजल्ट कार्ड में यह अंकित किया गया।
This web copy is valid only for, the teachers recruitment recommended by BPSC.

बीपीएससी ट्री के विज्ञापन संख्या 26/2023 के पृष्ठ-7 के कंडिका-L में स्पष्ट अंकित है की सीटीईटी, एसटीईटी, टेट या दक्षता उत्तीर्ण ही इस आवेदन के लिए पात्र होंगे।

BPSC TRE Advt. 26/2023 PDF Letter
Only TET STET

एसटीईटी और डीएलएड रिजल्ट 2023 लिंक:

BSEB STET 2023 result

1 Comments

Thanks for your best idea after moderation comment published here.

Previous Post Next Post