BPSC Press Conference Today | प्रेस कोन्फ्रेंस

 बीपीएससी चेयरमेन आज का प्रेस कोन्फ्रेंस 120 अंक का होगा मेन पेपर।


नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रश्न-पत्र पीडीएफ़ | PGT | TGT| PRT | Previous Year Question Paper and Answer
{getButton} $text={नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रश्न-पत्र पीडीएफ़} $icon={download} $color={#2729ae}

बीपीएसएक्ससी

बीपीएससी चैयरमैन प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:

पेपर 2 में 150 की जगह 120 नंबर की परीक्षा होगी। 80 और 40 के अनुपात में।
अपीयरिंग को मौका 31/08/23 तक परीक्षाएं संपन्न हो जानी चाहिए।
जुलाई 2023 सीटीईटी उम्मीदवार भी जिनकी परीक्षाएं 31-08-2023 तक हो जाएंगी । वो फार्म भर सकेंगे।

  • इसी प्रकार बीएड/डीएल‌एड अंतिम वर्ष में सम्मिलित परीक्षार्थी जिनकी परीक्षाएं 31 अगस्त 2023 तक हो जाएंगी । वो भी फार्म भर सकेंगे।
  • बीपीएससी परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के बाद  कांउसिलिंग के समय तक सीटीईटी अथवा बीएड/डीएल‌एड का रिजल्ट आ जाना चाहिए।
  • कांउसिलिंग में संबंधित अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड चेक किया जाएगा कि उनकी परीक्षाएं 31-08-2023 से पहले हो गई थी।
  • यदि उनकी परीक्षाएं 31-08-2023 के बाद की तिथि में हुई होगी। तो उनकी उम्मीदवारी रद्द करते हुए । अगली सभी परीक्षाओं में बैठने का अवसर ही नहीं दिया जाएगा।

  1. आवेदन के साथ सभी प्रमाणपत्र, स्थाई आवासीय प्रमाणपत्र,  क्रीमीलेयर ईडब्ल्यूएस जातीय सब अपलोड करना होगा।
  2. आवेदन जमा करने के लिए 2 से 3 सप्ताह का समय।
  3. रजिस्ट्रेशन और आवेदन दोनो एक साथ होगा
  4. प्राइमरी अभ्यर्थियों को एससीईआरटी फॉलो करने की सलाह।
  5. निगेटिव मार्किंग मेन पेपर में रहेगा भाषा में नही रहेगा।
  6. 1 जून की सुबह से पहले बीपीएससी के वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा।

केवल 6-8 में सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी 1-5 का सीटीईटी क्वालिफाई करके बीपीएससी परीक्षा में बैठने का अवसर दे दिया गया है।

Post a Comment

Thanks for your best idea after moderation comment published here.

Previous Post Next Post