बीपीएससी चेयरमेन आज का प्रेस कोन्फ्रेंस 120 अंक का होगा मेन पेपर।
नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रश्न-पत्र पीडीएफ़ | PGT | TGT| PRT | Previous Year Question Paper and Answer
{getButton} $text={नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रश्न-पत्र पीडीएफ़} $icon={download} $color={#2729ae}बीपीएससी चैयरमैन प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:
पेपर 2 में 150 की जगह 120 नंबर की परीक्षा होगी। 80 और 40 के अनुपात में।
अपीयरिंग को मौका 31/08/23 तक परीक्षाएं संपन्न हो जानी चाहिए।
जुलाई 2023 सीटीईटी उम्मीदवार भी जिनकी परीक्षाएं 31-08-2023 तक हो जाएंगी । वो फार्म भर सकेंगे।
- इसी प्रकार बीएड/डीएलएड अंतिम वर्ष में सम्मिलित परीक्षार्थी जिनकी परीक्षाएं 31 अगस्त 2023 तक हो जाएंगी । वो भी फार्म भर सकेंगे।
- बीपीएससी परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के बाद कांउसिलिंग के समय तक सीटीईटी अथवा बीएड/डीएलएड का रिजल्ट आ जाना चाहिए।
- कांउसिलिंग में संबंधित अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड चेक किया जाएगा कि उनकी परीक्षाएं 31-08-2023 से पहले हो गई थी।
- यदि उनकी परीक्षाएं 31-08-2023 के बाद की तिथि में हुई होगी। तो उनकी उम्मीदवारी रद्द करते हुए । अगली सभी परीक्षाओं में बैठने का अवसर ही नहीं दिया जाएगा।
- आवेदन के साथ सभी प्रमाणपत्र, स्थाई आवासीय प्रमाणपत्र, क्रीमीलेयर ईडब्ल्यूएस जातीय सब अपलोड करना होगा।
- आवेदन जमा करने के लिए 2 से 3 सप्ताह का समय।
- रजिस्ट्रेशन और आवेदन दोनो एक साथ होगा
- प्राइमरी अभ्यर्थियों को एससीईआरटी फॉलो करने की सलाह।
- निगेटिव मार्किंग मेन पेपर में रहेगा भाषा में नही रहेगा।
- 1 जून की सुबह से पहले बीपीएससी के वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा।
केवल 6-8 में सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी 1-5 का सीटीईटी क्वालिफाई करके बीपीएससी परीक्षा में बैठने का अवसर दे दिया गया है।